समाज संसार
93 मरीजों की आंखों की जांच, 14 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराये
दवाई, चश्मा, लाने और ले जाने की वाहन सुविधा, खाना एवं ठहरने की व्यवस्था भी निःशुल्क रही

उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति के मिशन उज्जैन नगर की बस्तियों में निःशुल्क नेत्र शिविर, स्वास्थ्य शिविर आयोजन की कड़ी में अति प्राचीन हृदेश्वर महादेव मंदिर पंचकोशी उज्जैन के प्रथम एवं अंतिम पड़ाव स्थल हीरा मिल परिसर पर शिविर आयोजित किया गया।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि शिविर में हिरदेश्वर महादेव कल्याण सेवा समिति के पुजारी संतोष शर्मा, अशोक कपूर, रूप सिंह बुंदेला, लायंस क्लब उज्जैन महाकाल के अध्यक्ष विजय तिवारी, विट्ठल नागर, रवि भंडारी, पंकज नीमा, नरेंद्र डोडिया, दीपक राव, राजेंद्र सिंह गिल, नरेंद्र राठी, युवा मंच सत्संग समिति उज्जैन के अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सह सचिव पारस कुमार जैन, महिला मंच सत्संग समिति उज्जैन की संयोजक गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, सचिव लक्ष्मी लश्करी, मीता आठिया, नीतू राठौरने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 93 मरीजों की आंखों की जांच हुई जिसमें 14 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिनको अमृत हॉस्पिटल इंगोरिया में निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया। जिसमें दवाई, चश्मा, लाने और ले जाने की वाहन सुविधा, खाना एवं ठहरने की व्यवस्था भी निःशुल्क रही। डॉक्टरों की टीम के साथ सभी का आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।