80 साल से अधिक उम्र के 6 पेंशनरों का किया सम्मान
300 पेंशनरों की उपस्थिति में मनाया पेंशनर डे, 150 पेंशनरों का किया मधुमेह परीक्षण, दवा भी दी गई
उज्जैन। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स दिवस पर 80 साल से अधिक उम्र के 6 पेंशनर का सम्मान किया गया। प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन के विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 300 पेंशनर्स की उपस्थिति में सम्मानित पेंशनरों को सम्मान पटिका, मोती माला, सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
संभागीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में 17 वर्षों से लगातार डॉ डी एस नाकरा एवं न्यायमूर्ति बाई. वी. चंद्रचूड़ की याद में पेंशनर दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से श्याम मैरिज गार्डन एम आर 5 रोड पर आयोजित पेंशनर डे महोत्सव न्यायाधीश रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय के.सी.शर्मा, जे.सी. सुनहरे, पूर्व बार अध्यक्ष पं सुरेन्द्र चतुर्वेदी एवं पेंशनर्स के हित में उच्च न्यायालय में पेरवी करने वाले संगठन के यश नागर की उपस्थिति में मनाया गया। स्वागत भाषण एके त्रिवेदी सेवानिवृत्त सीओ ने दिया। इस अवसर सभी तहसील अध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख का सम्मान भी मोती माला एवं सम्मान पटिका से किया गया। पेंशनर डे महोत्सव पर प्रथम सत्र में लायंस क्लब इंटरनेशनल सुर मंदिर के कर्नल आर.के. सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को लिए ला. सुभाष दुबे, ला. ए के त्रिवेदी, ला. संजय अग्रवाल, ला. सुधीर माथुर के तत्वावधान में लायंस क्लब इंटरनेशनल सूर्य मंदिर के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र कौशल एवं डॉ. गणेश दुबे, सहयोगी सेलिना पठान एवं सीमा चौहान ने सहयोगियों के साथ 150 पेंशनरों का मधुमेह परीक्षण कर दवा दी गई। इस अवसर पर हेमन्त श्रीवास्तव सेवानिवृत्त बी ओ आई प्रबन्धक द्वारा मोबाइल पर साइबर अटैक, डिजिटल अरेस्टेड, ऑनलाइन ठगी से सतर्क करने हेतु जानकारी से अवगत कराया। मंच संचालन आईटीआई के प्रकाशचन्द्र पुरोहित द्वारा एन.एस.राठौर सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में किया गया। आभार ओमप्रकाश दुबे ने माना।