6500 किलोमीटर व 12 राज्यों की यात्रा पर निकले छः दिव्यांग युवा उज्जैन आए
उज्जैन में महाकाल के दर्शन व रोटरी के सदस्यों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत से हुए अभिभूत
उज्जैन। उज्जैन में महाकाल के दर्शन व रोटरी के सदस्यों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत ने हमें अभिभूत कर दिया है हम महाकाल की नगरी को कभी भुला नहीं पाएंगे एवं दिव्यांग के जीवन को सुगम और अनुकूल बनाने की पहल जो संगती यात्रा का मुख्य लक्ष्य है उस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमें व हमारे सदस्यों को आगे बल प्रदान करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
उक्त विचार 6500 किलोमीटर व 12 राज्यों की यात्रा पर निकले छः दिव्यांग युवाओं के ग्रुप लीडर सुधीर धीर द्वारा अपनी यात्रा में व्यक्त किए। आपकी यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पड्डुचेरी, आँध्र प्रदेश, तेलंगाना होते हुए वापस दिल्ली पहुँचेगी। 6500 किलोमीटर की यात्रा 20 दिनों में पूर्ण होगी एवं सभी राज्यों के रोटरी सदस्य एवं अन्य समाज से भी उन्हें इस यात्रा में सहयोग प्रदान करेगी। उक्त दल 17 दिसंबर शाम छह बजे माधव सेवा न्यास के अतिथि गृह में पहुँचा जहाँ पर रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र दुबे एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा मोती माला व दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रोटरी मंडल 3040 के निर्वाचित मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, रूबी मल्होत्रा, पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश लंगर, पूर्व अध्यक्ष अजय भार्गव, रोट मीनू भार्गव, पूर्व अध्यक्ष शाहिद हाश्मी एवं रोट धीरेन्द्र रैना उपस्थित रहे।