KT खबर
65 वर्षीय काशीराम आठिया दो दिन से लापता
परिजनों ने पुलिस प्रशासन के साथ आमजन से किया अनुरोध, कहीं दिखे तो तत्काल सूचना दें

उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड़ के संजय नगर निवासी काशीराम आठिया विगत दो दिन से घर से लापता हैं, परिजनों ने पुलिस प्रशासन के साथ ही आमजन से उन्हें ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।
जितेंद्र आठिया ने बताया कि उनके पिता काशीराम आठिया उम्र 65 वर्ष पूर्व में फाजलपुरा में रमेश बारदान वाले के यहां बारदान सिलने का काम करते थे। 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उक्त दुकान पर वे गये लेकिन दोपहर 2 बजे तक वापस नहीं आये। काशीराम आठिया के छोटे पुत्र विजय आठिया दुकान पर देखने गये तो पता चला कि वे बिना बताये कहीं चले गये हैं। श्री आठिया को आसपास, रिश्तेदारी में दोस्तों में तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे में परिजनों ने चिमनगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर पुलिस प्रशासन के साथ ही आमजन से अनुरोध किया कि 5 फीट 6 ईंच लंबे, दुबले पतले, सांवले रंग के, नीले सफेद चेक्स की शर्ट लाई टब्लू कपड़े पहनकर निकले काशीराम आठियाजी की जानकारी किसी को लगे तो मोबाईल नंबर 8889090848, 7509195837, 97542 03380 पर सूचना देने की कृपा करें।