KT खबर

60 गाँवों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता पोरवाल ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान के महत्व पर दिया जोर

उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उज्जैन कैंसर सेंटर, आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज में महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निकिता पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 रहीं, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान के महत्व पर जोर दिया।
निकिता पोरवाल ने पहले उज्जैन कैंसर सेंटर का दौरा किया और सेंटर मे स्थित एडवांस्ड रेडियोथेरेपी मशीन एवं ब्रैकीथेरेपी मशीन जो कैंसर के इलाज के लिए आधुनिकतम तकनीक है उसके लिए उज्जैन चैरिटेबल हॉस्पिटल एवं रिसेर्च सेंटर का धन्यवाद दिया और ज़ोर दिया कि इससे उज्जैन संभाग के कैंसर मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा और दुष्प्रभाव भी कम होंगे।
“सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं उन्मूलन“ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम के तहत पलवा ग्रामीण प्रकल्प के 60 गाँवों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को निःशुल्क स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरण प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिससे सर्वाइकल कैंसर के मामलों में कमी लाई जा सकेगी। निकिता पोरवाल ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं आश्वस्त किया की इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में यथा संभव सहायता प्रदान करेगी
संचालन डॉ. अनीता चौधरी एवं डॉ. स्नेहल महाडिक ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभा रघुवंशी और उनके समूह द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नृत्य प्रदर्शन से हुई, जिसने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच पर निकिता पोरवाल के साथ उनकी माताजी राजकुमारी पोरवाल, डॉ कल्पना महाडिक, डॉ मंजू पुरोहित एवं डॉ सौरभ करनावट विराजमान थे। मुख्य अतिथि निकिता पोरवाल का अभिनंदन मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ महिला डॉक्टर्स और विभिन्न महिला संगठनों की अध्यक्षाओं द्वारा किया गया। इसके पश्चात डॉ सौरभ करनावट ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने इस बीमारी के कारण, लक्षण, रोकथाम और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ कीर्ति देशपांडे ने पलवा ग्रामीण प्रकल्प मे सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं टीकाकरण अभियान के बारे मे जानकारी साझा की और कहा की इससे 26000 महिलाएं लाभान्वित होंगी।
कार्यक्रम मे मनीषा ओरा (संगिनी ग्रुप), अंशु बाजना (बी जे एस ग्रुप), सुनीता कलवाड़ीया (माधव क्लब फीमेल विंग), पंखुरी जोशी (रोटरी क्लब फीमेल विंग), तेजवानी शिंडे (मराठा समाज) एवं डॉ सोनल मेहता (सेनसड़ एन जी ओ)  भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में डॉ. ऐश्वर्या महाडिक ने निकिता पोरवाल को गिफ्ट हैंपर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। अंत में साशा जैन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और महिलाओं को इस अभियान में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times