6 अप्रैल रामनवमी को होगा बलाई समाज का 25वां सामूहिक विवाह सम्मेलन
शंकरपुर में सांवरिया मंदिर पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में उज्जैन के साथ ही प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे

उज्जैन। शंकरपुर बलाई समाज समिति द्वारा 25वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 अप्रैल रामनवमी पर आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष रणजीतसिंह सिसौदिया ने बताया कि मक्सी रोड़ स्थित शंकरपुर में सांवरिया मंदिर पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में उज्जैन के साथ ही प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे। सामूहिक विवाह हेतु पंजीयन 15 फरवरी से किये जा रहे हैं। समिति सचिव डॉ. मोहन मालवीय, कोषाध्यक्ष शुभम परिहार, उपाध्यक्ष मेहरबानसिंह देदलिया, सहसचिव हुकुमसिंह चौहान, रणजीत बोडाना, टीके चौहान, बनेसिंह सिसौदिया, बद्रीलाल सोलंकी, तेजराम चौहान, विश्वास जलवाय, काशीराम सिसौदिया, राजाराम परमार, सतीश मालवीय, विश्वास जलवाय, दिनेश मालवीय, कार्यकारिणी सदस्य आत्माराम मालवीय, रामसिंह सिसौदिया, राजाराम सिसौदिया, कन्हैयालाल सिंदल, सुनील मालवीय, मांगीलाल मालवीय, जगदीश मालवीय, कमल सिसौदिया, आकाश परमार, राकेश मालवीय, हरीश परमार, नाथूलाल बड़गुर्जर, रामलाल चौहान, मनमोहन चौहान, अशोक बगड़ावत ने समस्त समाजजनों से सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारकर सम्मेलन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।