51 सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
24 जनवरी को मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के कार्यालय पर रैली के रूप में पहुंचेंगे

उज्जैन। मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ उज्जैन के तत्वावधान में 24 जनवरी को संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में वाहन रैली के रूप में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम 51 सुत्रीय मांगों को लेकर सांसद एवं विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक अभियांत्रिकी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी मुरलीधर रावल, कोषाध्यक्ष संतोष कुशवाह ने बताया कि उक्त ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की वाजिब मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर उसके व्यापक निराकरण हेतु अनुरोध किया जाएगा।
समस्त पदाधिकारियों ने 24 जनवरी को शाम 6 बजे समस्त वाहन चालक साथियों को टावर चौराहे पर अपनी एकता का परिचय देते हुए उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। यहां से सभी रैली के रूप में सांसद कार्यालय सेठीनगर एवं विधायक उज्जैन उत्तर के निवास दशहरा मैदान पहुंचेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री एवं उज्जैन दक्षिण विधायक कार्यालय दशहरा मैदान पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।