धर्म-अध्यात्म

5 लाख के नोटो से सजे श्री चैतन्य शिशु हनुमान

शाम महाआरती हुई, श्री हनुमंत प्रसादी का आयोजन किया

उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी के अवसर पर श्री चैतन्य शिशु हनुमंत धाम पर नोटों से भव्य श्रृंगार एवं हनुमंत प्रसादी का आयोजन किया गया।
उज्जैन में पहली बार हनुमान अष्टमी महापर्व पर 23 दिसंबर सोमवार को पटनी बाजार स्थित मोदी की गली में श्री चैतन्य शिशु हनुमंत धाम मंदिर में बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर पहली बार 5 लाख के नोटों से महाश्रृंगार किया गया। शाम को 7 बजे महाआरती हुई व शाम 7.30 बजे से श्री हनुमान महाप्रसादी का आयोजन किया गया। श्री चैतन्य शिशु हनुमंत धाम समिति के अनिल शर्मा, सुनील गर्ग, वीरेंद्र सुगंधी, पंकज मोदी, महेश नीमा, ओम गुप्ता, विनोद सोनी, आशा गौर, माया शर्मा, लक्ष्मीनारायण चौहान, भानी भैया, जगदीश जोशी, हरिप्रसाद साहू, अशोक पोरवाल सहित बड़ी संख्या में हनुमंत भक्तों ने महाआरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता ने बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर महाप्रसादी का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button