KT खबर
482 दिव्यांगजनों के बीच मना स्थापना दिवस
मकर संक्रोति पर्व पर विभिन्न खेल कूद एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम हुआ

उज्जैन। समर्थ सेवा संस्था एवं सशक्त समर्थ विकलांग समिति द्वारा मकर संक्रोति पर्व पर विभिन्न खेल कूद एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समर्थ सेवा के मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणी गार्डन पर मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अतिथि इकवालसिंह गांधी, सामाजिक न्याय विभाग से एवं प्रकाश चित्तौड़ा, अश्विन कासलीवाल पंजाब नेशनल बैंक वित्त विभाग से एवं उमेश सेंगर, पीएचई से नीरज सिंह आदि दिव्यांगजनों का अभिनंदन किया एवं पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर मुकबधिर स्कूल की बच्चियों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष माहेश्वरी ने एवं संस्था की जानकारी सचिव विट्ठल नागर ने दी। अतिथियों का स्वागत सरोज अग्रवाल, राजेंद्र शाह, जयेश श्राफ, ओम पाटीदार, सुदेश नीमा, चद्रशेखर माहेश्वरी, विजय गोयल, प्रेम परिहार, विशाल नीमा, राधा पाटीदार, रतन माहेश्वरी, बालकृष्ण नागर, प्रेम परिहार, रमेश चतुर्वेदी रवि मूले एवं पद्माकर मूले आदि ने किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल व इकबालसिंह गांधी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों का शाल श्रीफलएवं अभिनंदन पत्र भेंट किया। दिव्यांगजन विक्रम चंद्रवंशी, बाबूलाल रायकवार, हीरालाल परमानंद, जितेंद्र, राकेश्ज्ञ, कमलेश, रीना, राजकुमारी, योगेश, राधेश्याम, मनोज, हुकुम, इकबाल, आरिफ, रानू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम कासंचालन सहसचिव आनंद पुरोहित ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष रामेश्वर नागर ने माना।