42 लाख की लागत से सिंधी कॉलोनी की गलियों में होगा सीमेंट कांक्रीट, सड़कों पर डामरीकरण कार्य भी होगा
वार्ड 37 में किया वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान

उज्जैन। वार्ड 37 में क्षेत्रीय पार्षद एवं झोन अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहर के अथक प्रयासों से 42 लाख रु की लागत से सिंधी कॉलोनी में विभिन्न गलियों में सीमेंट कंक्रीट एवं प्रकाश नगर से विष्णुपुरा होते हुए लौटी स्कूल चौराहे तक डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन 1 मार्च को हुआ।
भूमिपूजन समारोह में बड़ी संख्या में रहवासियों की उपस्थिति में वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। पार्षद एवं झोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर द्वारा वार्डवासियो के सामने पूर्व में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह खींची उपस्थित रहे। साथ ही वरिष्ठ नेता डॉ. प्रभुलाल जाटवा, मुकेश यादव, मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र खत्री, कल्याण शिवहरे, पंकज मिश्रा, जितेंद्र कृपलानी, गोपाल बलवानी, बाबा घनश्याम राठौर, दीपक बेलानी व वार्ड कार्यकर्ता पूर्व पार्षद जयप्रकाश जूनवाल, पूर्व पार्षद कमल बैरवा, प्रेमलता बैंडवाल, गोपाल वाडिया, मनोज नागदेवे, मनोज धवन, संतोष कोलवाल, नितिन मेहर, वार्ड के वरिष्ठ समाजसेवी दीपक वाडिया, दीनदयाल बड़ोदिया, महेन्द्र जाटवा, सुशीला जाटवा, अजय कोलेकर, धीरेंद्र पंवार, दुर्गालाल जाटवा, यश गिरी, योगेश जारवाल, धर्मराज अखंड, महेन्द्र अखण्ड, सन्नी मराठा, भाटियाजी, प्रदीप तिवारी, सचिन सेनी, विश्वनाथ भदौरिया, सुनील नवलानी, आशुतोष शर्मा, नीरज निगम व वार्ड के अन्य कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।