38वें नेशनल गेम्स में उज्जैन के दो खिलाड़ियों का चयन
हार्दिक सिंह व जिम आंजना को निर्णायक के रूप में जिमनास्टिक फेडरेशन द्वारा आमंत्रित

उज्जैन। 8 से 13 फरवरी तक देहरादून में आयोजित होने वाले 38वें नेशनल गेम्स में उज्जैन के दो खिलाड़ियों मोहित और प्रतीक का चयन हुआ है।
संगठन के अध्यक्ष सावन बजाज व सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि मोहित पंजाबी रेलवे में सर्विस दे रहे हैं और प्रतीक साहू सीआरपीएफ में सेवा दे रहे हैं। महिलाओं में हार्दिक सिंह व जिम आंजना को निर्णायक के रूप में जिमनास्टिक फेडरेशन द्वारा आमंत्रित किया गया है। इनका कैंप ग्वालियर में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर संरक्षक नारायण यादव, कलावती यादव, मनोहर शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, संजय जौहरी, दिलीप चौहान, सुनील यादव, राजकुमार सोलंकी, अविनाश श्रीवास, राकेश खींची, महेंद्र सिंह राजपूत, मनोहर शर्मा व संगठन के सभी पदाधिकारी ने बधाई दी।