धर्म-अध्यात्म

31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक होगा 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम

आत्ममंथन की ज्योति से आलोकित निरंकारी संत समागम में उज्जैन के निरंकारी भक्त जायेंगे समालखा

उज्जैन। सतगुरु माता सुदीक्षाजी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमितजी की पावन छत्रछाया में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक हरियाणा के समालखा स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर अद्भुत दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। आत्मीयता के इस उत्सव में उज्जैन सहित देश-विदेश से असंख्य श्रद्धालु भाग लेकर आनंद का अनुभव प्राप्त करेंगे, वहीं ब्रज के हजारों भक्त भी समालखा जायेंगे।


उज्जैन के मीडिया सहायक विनोद गज्जर ने बताया कि संत समागम केवल एक धार्मिक या वार्षिक आयोजन नहीं, अपितु ज्ञान, प्रेम और भक्ति का ऐसा पावन संगम है, जो ब्रह्मज्ञान द्वारा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनता है। यहाँ श्रद्धालु न केवल आध्यात्मिक जागृति पाते हैं, बल्कि मानवता, विश्वबंधुत्व और आपसी सौहार्द की भावनाओं को भी आत्मसात करते हैं। यह आयोजन ‘आत्ममंथन’ की वह दिव्य भूमि है, जहाँ प्रत्येक साधक अपने अंतर्मन में झाँकने, आत्मचिंतन करने और आत्मिक चेतना को जागृत करने की प्रेरणा प्राप्त करता है। मथुरा के भक्तों के साथ ही देशभर के हज़ारों श्रद्धालुजन अपने-अपने क्षेत्रों से आकर श्रद्धा, समर्पण, तन्मयता और समर्पण भाव के साथ दिन रात समागम की तैयारियों में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप निरंकारी आध्यात्मिक स्थल धरती पर स्वर्गमय अनुभूति का अहसास करा रहा है।
उज्जैन मुखी त्रिलोक बेलानी ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि निरंकारी मिशन का उपदेश मानव से मानव का प्रेम हो निंदा नफरत की दीवारें खत्म हो हर एक मानव में ईश्वर का अंश देखा जाए यही निरंकारी मिशन का उद्देश्य है एवं इस मिशन में सतगुरु द्वारा पार ब्रह्म परमात्मा की जानकारी प्राप्त करते हुए सतगुरु की सिखलाई को धारण करते हुए अपनी भक्ति द्वारा किस तरह से सरल सहज जीवन अपनाते हुए अपने जीवन में खुशियां प्राप्त करते हुए जन्म मरण से मुक्ति मार्ग प्राप्त किया जा सकता है।
मथुरा के जोनल इंचार्ज एच के अरोड़ा के नेतृत्व में ब्रज के हजारों सेवादार और श्रद्धालु भक्त 29 और 30 अक्टूबर को बस, रेल तथा अपने नीजी वाहनों से निरंकारी संत समागम में भागीदारी करने जायेंगे। संत समागम का सम्पूर्ण आयोजन सतगुरु माता जी की दिव्य प्रेरणा और आशीर्वाद से संचालित हो रहा है। सतगुरु की यही मंगलकामना रहती है कि हर श्रद्धालु इस समागम में प्रेम, सम्मान और समुचित सुविधा का अनुभव करते हुए आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण हो। संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा के अनुसार एक समय पर जो स्थल केवल एक सामान्य मैदान था, वह अब संतो की कर्मठ सेवा भावना के कारण एक भव्य शामियानों की सुंदर नगरी में परिवर्तित हो चुका है। यह दिव्य वातावरण प्रत्येक आगंतुक को अपनी ओर आकर्षित करता है।
समागम स्थल को एक दिव्य नगरी का रूप दिया गया है। विशाल पंडालों में भक्तों के लिए सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। समागम मंच पर हो रहे प्रेरणादायक प्रवचन, भावपूर्ण भजन और विचारों को समूचे परिसर में और अधिक प्रभावी रूप से दर्शाने हेतु समूचे परिसर में अत्याधुनिक एल.ई.डी. स्क्रीन स्थापित की जा रही हैं, जिससे दूरस्थ स्थानों पर बैठे श्रद्धालु भी उसी भाव, ऊर्जा और अनुभूति से सत्संग का लाभ प्राप्त कर सकें। पूरे समागम परिसर को चार प्रमुख खंडों में विभाजित किया गया है, जिससे संचालन, आवागमन और सुविधाओं का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
पिछले वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष भी मुंबई के श्रद्धालु भक्तों द्वारा निर्मित मुख्य स्वागत द्वार अपनी कलात्मक भव्यता के साथ समागम की आध्यात्मिक रूपरेखा का प्रतिबिंब बनकर उभरा है। यह द्वार न केवल सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि समर्पण, सेवा और सृजनशीलता का सजीव उदाहरण भी है। जैसे-जैसे समागम में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह स्वागत द्वार भी अपने स्वरूप, विस्तार और गरिमा में और अधिक भव्यता धारण करता जा रहा है, मानो यह समस्त मानवता को प्रेम, अपनत्व और समभाव से आमंत्रित करने हेतु तत्पर हो। इस पावन संत समागम में हर सज्जन महात्मा एवं श्रद्धालु भक्त का सादर आमंत्रण है। आइए, इस आत्मिक मिलन और भक्ति के महासंगम का हिस्सा बनें, सतगुरु के दिव्य दर्शन करें, उनके अमृतमय प्रवचनों का लाभ प्राप्त करें, और आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की इस अनुपम यात्रा में सहभागी बनकर जीवन को धन्य करें। निसंदेह यह संत समागम केवल एक आयोजन नहीं बल्कि आत्म मंथन, आत्मबोध और आंतरिक शुद्धि का अवसर है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times