समाज संसार
303 बच्चों को स्वेटर, बिस्किट्स, केक वितरित किये
वर्धमान स्थानक नमकमंडी बहुमंडल द्वारा पी एम श्री शासकीय हाई स्कूल कानीपूरा ढांचा भवन में दी सेवा

उज्जैन। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में वर्धमान स्थानक नमकमंडी बहुमंडल द्वारा पी एम श्री शासकीय हाई स्कूल कानीपूरा ढांचा भवन में 303 बच्चों को स्वेटर, बिस्किट्स, केक वितरित किये गये।
इस अवसर पर आशा सेठिया, संगीता गादिया, निर्मला कांठेड़, आभा गुप्ता, प्रभा लिग्गा, संगीता लूणावत, शीला श्रीमाल, कमलेश लिग्गा, सुधा गुप्ता, सीमा शाह, नेहा लिग्गा, मंजुला भटेवरा, हेमा दलाल, सुषमा लोढ़ा आदि बहने उपस्थित थीं।