समाज संसार
30 मार्च को उज्जैन में होगा ब्राह्मण रत्न एवं सनातन धर्म शिरोमणि सम्मान समारोह
भोपाल में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित समाज के विधायकों, समाज के वरिष्ठों को किया आमंत्रित

उज्जैन। 30 मार्च को महाकाल परिसर उज्जैन में ब्राह्मण रत्न एवं सनातन धर्म शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 26 मार्च को भोपाल में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पं रामबाबू शर्मा अध्यक्ष मध्य प्रदेश सनाढ्य ब्राह्मण समाज भोपाल एवं प्रगतिशील ब्राह्मण संस्था, रामेश्वर शर्मा विधायक भोपाल, अभिलाष पांडे विधायक जबलपुर, पं विनोद तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी से भेंट कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। इस अवसर पर पं मनोज रावत अध्यक्ष, सुजाता जोशी, विमल तिवारी, डॉ प्रीति दुबे, प्रखर जोशी सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष पं मनोज रावत ने बताया कि देश एवं प्रदेश से धर्मगुरु जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट समाजसेवी एवं ब्राह्मण संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी समारोह में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 51 मातृ शक्तियों का सम्मान के साथ अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विप्र जनों को ब्राह्मण रत्न सम्मान एवं ब्राह्मण गौरव रत्न से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सनातन धर्म के लिए कार्य करने वाले समाजसेवियों को सनातन धर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।



