29 दिसंबर को होगी खण्डेलवाल प्रीमियर लीग 3
18 से 45 वर्ष के महिला, पुरुषों की 5 टीम वहीं 45 से 65 उम्र के खिलाड़ियों की 3 टीमों के बीच होंगे मुकाबले
उज्जैन। खण्डेलवाल युवा परिवार द्वारा खण्डेलवाल प्रीमियर लीग-3 का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाएगा। जिसमें इस बार दो केटेगरी युवा और वरिष्ठ समाजजनों की टीमों के बीच मैच होंगे।
एक और युवा केटेगरी में 18 से 45 वर्ष के महिला, पुरुष की 5 टीम जिनमें महाकाल वॉरियर, शंभु वॉरियर, शिवा वॉरियर, नटराज वॉरियर एवं नीलकंठ वॉरियर के बीच रोमांचक मैच होगे तो वरिष्ठ केटेगरी में टीम ब्रह्म वॉरियर, विष्णु वॉरियर एवं महेश वॉरियर टीम के 45 से 65 उम्र के खिलाड़ियों के रोचक मैच होंगे। देवास रोड स्थित टर्फ पर रविवार को होने जा रहा बहुप्रतीक्षित आयोजन केपीएल-3 एग्रोकेम इंडस्ट्रीज के सौजन्य एवं महाकाल फार्मा प्रवीण खण्डेलवाल व यामू पंचायत के सह-सौजन्य से आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में समाजजनों के लिए दिन भर भोजन, बच्चो के लिए प्ले जोन भी बनाया गया है। युवा परिवार अध्यक्ष शुभम सामरिया, सचिव मयंक मामोडिया, कोषाध्यक्ष सुमित झालानी, उपाध्यक्ष आकाश झालानी, सह सचिव विवेक मेहरवाल, कार्यकारणी सदस्य शिवम सामरिया, अमित सामरिया, प्रतीक मामोडिया, मयंक झालानी, अधिश मेहरवाल, संस्कार कुलवाल आदि ने सभी समाजजनों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।