28, 29 मार्च को होगी अस्मिता- महिला बास्केटबॉल लीग 2025
सभी विद्यालय की टीमों को 26 मार्च तक पंजीयन करवाना आवश्यक रहेगा

उज्जैन। मध्यप्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा अस्मिता- महिला बास्केटबॉल लीग-2025 का आयोजन 28 व 29 मार्च को बास्केटबॉल एरिना महानंदा नगर पर किया जा रहा है।
संगठन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि महिला लीग में सिर्फ उज्जैन शहर के विद्यालयों की टीमें ही भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर खेली जाएगी। सभी विद्यालय की टीमों को 26 मार्च तक पंजीयन करवाना आवश्यक रहेगा। पंजीयन निशुल्क रहेगा। विजेता, उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी व प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायकगण मनीषा पँवार, प्रगति जैन, समीक्षा भदौरिया, प्रियंका संत, लीना चालीसगॉवकर, अरुण सिंह सेंगर, मनीष धनोरिया आदि रहेंगे।