28 मार्च को वरूण देवता झूलेलाल मंदिर में होगी भव्य भजन संध्या
कटनी के चित्रांश केसवानी देंगे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति

सिंधी सहिति पंचायत की राष्ट्रीय महिला विंग की हुई बैठक, महिलाओं ने खेला फाग
उज्जैन। चेटीचंड पर्व के उपलक्ष्य में सिंधी सहिति पंचायत द्वारा राष्ट्रीय महिला विंग के सहयोग से 28 मार्च को गीता कॉलोनी स्थित वरूण देवता झूलेलाल मंदिर में भव्य महाआरती के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कटनी के चित्रांश केसवानी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
पंचायत के अध्यक्ष दीपक बेलानी ने बताया कि चेटीचंड पर्व पर होने वाली भव्य भजन संध्या महाआरती को लेकर राष्ट्रीय महिला विंग की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने फाग उत्सव का आयोजन भी किया एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई। इस दौरान अध्यक्ष दीपा वासवानी, सचिव नेहा मोटवानी, संरक्षक दीपा खत्री, लता जिनवाणी, सोनिया शर्मा, भावना भाटिया, पूजा खेमानी, पलक वाधवानी, डॉली खेमचंदानी, भाविका मोटवानी, अनिशा मोटवानी, हर्षा नानवानी, भावना रोचवानी, मीनाक्षी वासु, हिमानी खजवानी, कोमल कुकरेजा, बबीता रोचवानी, सरिता कुकरेजा आदि मौजूद रहीं। 28 मार्च को होने वाली भजन संध्या को सफल बनाने का अनुरोध समाजसेवी मोहन वासवानी, चंदनीराम जेठवानी, पार्षद दिव्या बलवानी, पूर्व पार्षद रिंकू बेलानी, पंचायत के विशाल चंदनानी, रमेश गजरानी, श्रीकांत माखीजानी, दिलीप हीरानंदानी, किशोर हिंगरानी, पुरुषोत्तम रायसिंघानी, राजू दरियानी, मनोज नानवानी, अशोक राजवानी, राजकुमार परसवानी, दीपक राजवानी, महेश गंगवानी ने समाजजनों से किया है।