समाज संसार
25 अप्रैल को सेन जयंती पर होगा सर्वसेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
समाज की भूमि गोंसा में होगी आराध्य देवी की मूर्ति स्थापना, रामघाट पर होगी महाआरती

उज्जैन। सर्वसेन समाज उत्थान विकास समिति द्वारा 25 अप्रैल को समाज की भूमि ग्राम गोंसा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
वीरेंद्र परमार एवं ओम लाहौरी ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र सेन, मनोज गहलोत, ओम गहलोत की अध्यक्षता में सेन जयंती महोत्सव सुबह 7.30 बजे रामघाट स्थित सेन मन्दिर पर सेनजी महाराज के अभिषेक पूजन से प्रारंभ होगा। तत्पश्चात 8 बजे से ग्राम गोनसा में समाज की जमीन पर सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रारंभ होगा। 10 बजे आराध्य देव की मूर्ति स्थापना होगी। तत्पश्चात 10.30 बजे से सेनजी की महाराज की महाप्रसादी प्रारंभ होगी। संध्या 7.30 बजे रामघाट सेन मंदिर पर महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा साथ ही सेनजी महाराज के भजन गूंजेंगे। समाज के वरिष्ठ मनोहर परमार, प्रेम यादव, मंगेश कश्यप, रूपेंद्र वर्मा, कन्हैयालाल सेन, धर्मेंद परमार, नरेन्द्र याग्निक, राजेश सेन, मोहन वर्मा, सारिका श्रीवास, सीमा सराठे, सिद्धार्थ सेन ने समाजजनों से अनुरोध किया कि समस्त कार्यक्रम में शामिल होकर तन, मन, धन से सहयोग करते हुए सामाजिक एकता का परिचय दें।