धर्म-अध्यात्म
25वां राजाधिराज श्री महाकालेश्वर महारानी माँ पार्वती का विवाह महोत्सव 11 मार्च को
भगवान श्रीगणेश को अर्पित की प्रथम पत्रिका, रिसेप्शन के मीनू में सीताफल रबड़ी, आइस्क्रीम, आम का रस सहित कई स्वादिष्ट व्यंजन रहेंगे शामिल

उज्जैन। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाकाल शयन आरती युवा शक्ति परिवार द्वारा 25वां राजाधिराज श्री महाकालेश्वर महारानी माँ पार्वती के विवाह महोत्सव का आयोजन 11 मार्च को होगा।
फाल्गुन शुक्ल द्वादशी महाप्रदोष पर आयोजित होने वाले रिसेप्शन की प्रथम पत्रिका भगवान श्रीगणेश के श्रीचरणों में अर्पित की गई। रिसेप्शन में भगवान महाकाल की प्रजा को मीनू में सब्जी-पुड़ी, दाल-चावल, इंद्राणी, सीताफल रबड़ी, रसगुल्ला, काजू कतली, आम का रस, खीर, भजिए, आलू बड़े, आइसक्रीम, पतासी, कॉफी, पान परोसा जायेगा। संरक्षक डॉ. रवि सोलंकी, आयोजक हरीश जोशी (गुरु जी), शांतिलाल बैरागी (शान्तु भैया), आदित्य जाट (सोनू), राजेश खूबचांदनी, पंकज जैन, राम राठौर, उज्जवल गौड़, अभिजीत जाट, जयेश खत्री, सावन रोचवानी ने बताया कि चिंतामण रोड़ स्थित अथर्व होटल में आयोजित बाबा महाकाल, मां पार्वती के विवाह रिसेप्शन में इस बार समिति ने उपरोक्त व्यंजन मीनू में शामिल किये हैं। आयोजन में अतिथिगण के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री सावन सोनकर, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अभय यादव शामिल होंगे।