KT खबर

24वीं पुण्यतिथि पर किया कामरेड रामसिंह का पुण्य स्मरण

वक्तागणों ने कॉ. रामसिंह के साथ बिताए गए समय के संस्मरण सुनाए

उज्जैन। कामरेड रामसिंह स्मृति मजदूर न्यास के तत्वावधान में कामरेड रामसिंहजी की 24वीं पुण्यतिथि 22 दिसंबर को कामरेड यूए छाबड़ा की अध्यक्षता में मनाई गई।
सभा में राजेंद्र भारती, का. राम त्यागी, पत्रकार रमेशचंद्र शर्मा, श्याम माहेश्वरी आदि वक्तागणों ने कॉ. रामसिंह के साथ बिताए गए समय के संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर न्यास को समर्पित भाव से सेवारत कॉ. कमल किशोर राय का शॉल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। आभार उषा श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया। यह जानकारी संयोजक जयशंकर पुरोहित ने दी।

Related Articles

Back to top button