23 दिसंबर रात 10 बजे एटलस चौराहे से चलाया जाएगा नेकी का वाहन
जरूरतमंदों के लिए शीत ऋतु में दो महापुरुषों की स्मृति मे प्रत्येक सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जा रहा है
उज्जैन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के भूतपूर्व डायरेक्टर अ. रज्जाक अब्बासी स्मृति में जरूरतमंदों के लिए इस सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जाएगा।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों के लिए शीत ऋतु में दो महापुरुषों की स्मृति मे प्रत्येक सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के भूतपूर्व डायरेक्टर अब्दुल रजाक अब्बासी की स्मृति में इस सप्ताह नेकी का वाहन 23 दिसंबर सोमवार रात्रि 10 बजे एटलस चौराहे से चलाया जाएगा। संस्था द्वारा लगातार चौथे सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जाएगा जिसमें जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी संयुक्त सचिव नासिर मंसूरी एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने दी।