21 सूत्रीय मांगों को लेकर हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ ने निकाली अधिकार मानवता रैली
स्ट्रीट वेंडर एक्ट, 2014 के तहत दिए गए अधिकारों का हनन हो रहा है

उज्जैन। हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कोठी रोड से अधिकार मानवता रैली निकाली। रैली के रूप में प्रशासनिक संकुल भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
महामंत्री संजय चौहान ने बताया कि संगठन द्वारा लंबे समय से 21 सूत्री मांग को उठाया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर एक्ट, 2014 के तहत उन्हें दिए गए अधिकारों का हनन हो रहा है। ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड बनाया जाए, शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाए, और उन्हें संरक्षण दिया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि गोपाल मंदिर क्षेत्र और महाकाल क्षेत्र को पुराने बाजारों को प्राकृतिक बाजार घोषित किया जाए। फुटपाथ व्यापारी संघ ने मांग की कि शिवरात्रि और अन्य पर्वों के दौरान सड़कों के आसपास दुकानों की भीड़ को नियंत्रित किया जाए। नगर निगम द्वारा अवैधानिक तरीके से परेशान ना किया जाए और उनके रोजगार के साधनों को छीना न जाए। पथ विक्रेता कानून 2014 का पालन कराया जाए टी वी सी कि नियमित बैठक कराई जाए, पथ विक्रेता के लिए योजना निती का कानून लाभ पथ विक्रेता को मिले। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ उज्जैन आगर विभाग प्रमुख सतीश शर्मा, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट महासंघ जिला अध्यक्ष हाफिज भाई, भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ लक्ष्मी नारायण रजक, प्रकाश त्रिवेदी, कालुराम चौहान, सुरेश माली, रविन्द्र कार्तिकेय, प्रकाश राव, मुबारिक खान, विक्की सोनी, महेश सक्सेना, सुमीत्रा चौहान, जयदेवी लोधी, आरती पाचांल, माया जाट, सवित्री बामनिया, लक्ष्मी बाई, अर्जुन कहार, दीपक राठोर, नरेश चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे।