KT खबर
21 जनवरी को मनाया जायेगा अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस
20 जनवरी को अपंग आश्रम मे दूध फल ब्रेड वितरण किया जाएगा

उज्जैन। शहीद बलिदानियों के सम्मान में हेमू कालानी विचार मंच द्वारा 21 जनवरी को प्रातः 9 बजे प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
शहीद हेमू कालानी विचार मंच के संयोजक सुनील नवलानी ने बताया कि विगत कई वर्षों से मंच के द्वारा 21 जनवरी को अमर शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम देश भक्तों की गरिमा मय उपस्थित मे होगा। वहीं शहीद हेमु कालानी विचार मंच द्वारा 20 जनवरी को महाकाल मार्ग अपंग आश्रम मे शहीद की याद में आश्रित जनों को दूध फल ब्रेड वितरण किया जाएगा। सुनील नवलानी ने बताया कि यह सेवा कार्य कई वर्षो से निरंतर हो रहा है। मंच के सयोजक सुनील सेवा कार्य में शहर के गणमान्यजनों से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।