2 मार्च को जीवनदीप परिवार लगाएगा रक्तदान महोत्सव कैंप
जोड़े से रक्तदान करने वाले सभी दंपतियों का बहुमान किया जाएगा

जीवनदीप महिला विंग ने अवंती पार्श्वनाथ तीर्थ में दर्शन एवं पूजा कर की वर्ष की शुरुआत
उज्जैन। जीवनदीप महिला विंग द्वारा अवंती पार्श्वनाथ तीर्थ में दर्शन एवं पूजा कर कर इस वर्ष की शुरुआत की।
पूरे वर्ष की रूपरेखा बनाते हुए स्वास्थ्य संबंधित सेवा कार्य की चर्चा की गई। आने वाले 2 मार्च को जीवनदीप परिवार द्वारा रक्तदान महोत्सव कैंप लगाया जाएगा। जिसमें लकी ड्रा एवं जोड़े से रक्तदान करने वाले सभी दंपतियों का बहुमान किया जाएगा। साथ ही नेत्रदान, देहदान, योग शिविर, मधुमेह खोजो अभियान एवं अन्य संबंधित बीमारियों के शिविर लगाने की चर्चा की गई। इस मौके पर संस्था की करीब 30 महिलाएं उपस्थित थी।