धर्म-अध्यात्म

2 फरवरी को उज्जैन में वैश्य टेकरी स्तूप पर होगा वार्षिक मेला

सारू-मारू बोद्ध स्तूप महोत्सव में वार्षिक मेले में राष्ट्रीय बोद्ध महासभा, भारतीय बोध महासभा, उज्जैन बुधिष्ट् सोसाइटी सहित सभी बौद्ध से सम्मिलित होने का आवाहन 

उज्जैन। 2 फरवरी 2025 को उज्जैन में वैश्य टेकरी स्तूप पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी सारू-मारू बोद्ध महोत्सव में डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ.राजेश सोनगरा ने दी। वहीं राष्ट्रीय बोद्ध महासभा, भारतीय बोध महासभा, उज्जैन बुधिष्ट् सोसाइटी सहित सभी बौद्ध से सम्मिलित होने का आवाहन किया। नव सिद्धर्ट स्वस्थ शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. सुमेध थेरो ने सभी की मंगल कामना के लिये सुत चैटियो पर सुत पथ किया। सचिव जय सिंह, ममता सिंह ने आभार व्यक्त किया।

डॉ. सुमेध थेरो ने बताया कि सीहोर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफलता पूर्ण संपन्न हुआ। जिसमे डॉ.राजेश सोनगरा ने उपस्थित होकर बहुजन समाज को जाति तोड़ो समाज जोड़ो और शिक्षा का महत्व समझाया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राहुल बालेचा ने दमदार स्पीच के साथ बहुजन समाज की सत्ता लाने की बात कही। साथ ही धम्मरत्न सोमकुंवर, अशोक पाटिल, इनकमटैक्स अधिकारी ज्योति हरदेनिया, आनंद बोध, रीना सोनगरा आदि उपास्थित रहे।

प्रोग्राम का आयोजन सारू-मारू कल्याण समिति और राष्ट्रीय बोद्ध महासभा और भारतीय बोध महासभा धम्म भूमि म.प्र. द्वारा आयोजित किया गया। प्रोग्राम में संख्या बल में बहुजन समाज के लोग आये और सारू-मारू बौद्ध स्तूप महाउत्सव संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में उज्जैन, आगरा, ग्वालियर, भोपाल, सिहोर, नर्मदापुरम आदि स्थानो के सैकड़ों लोगों के साथ आगरा की भिक्खुनी धम्म विनया, गुना के भिक्खू बौद्ध नागपुर, दयानन्द, ज्ञान ज्योति, ज्ञान दीप, अशोक नगर के भिक्खू धम्म विनीत, संघशील आदि सम्मिलित हुये तथा प्राचीन सभ्यता के संरक्षण हेतु सारु मारु मे बुद्ध विहार की शीघ्र स्थापना का संकल्प लिया।

 

Related Articles

Back to top button