KT खबर
1990 एवं 1992 में कारसेवा के लिए अयोध्या पहुँचने वालों का किया सम्मान
श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ पर हुआ आयोजन

उज्जैन। श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद उज्जैन के द्वारा कारसेवकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 1990 एवं 1992 में कारसेवा के लिए अयोध्या पहुँचने वालो का सम्मान किया गया।
ज़िलाध्यक्ष महेश तिवारी के अनुसार इस दौरान कारसेवक जीवनलाल दिसावल, विनायक लपालीकर, मदनलाल ललावत, हरिनारायण सोनी, राम भवालकर, दिलीप शर्मा, डॉ कमलेश फरकिया, डॉ रवि सौलंकी, किशोर खण्डेलवाल, राधेश्याम त्रिपाठी, नरेन्द्र सॉखला, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, विजय अग्रवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, अशोक कोटवाणी, महेन्द्र सिंह बैस, किशोर दग्गी, दिलीप राव गौरकर, महेश खण्डेलवाल, डॉ हरदेव सिरोलिया, पुरुषोत्तम टेलर, अशोक माचीवाल, नरेन्द्र यादव, चिन्तामण राठौर, चन्द्रशेखर मालवीय का रूद्राक्ष की माला, दुपट्टा एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया। वहीं स्वर्गीय नारायणदास सोनी, स्वर्गीय रमेशचन्द्र जी शर्मा, स्वर्गीय बाबुलाल जी लवाका, स्वर्गीय दिनेश राव जी वैध (रावजी भाई वैध) को मरणोपरांत उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी आनंद जीवन दास महाराज, स्वामी अवध प्रसाद दास महाराज, प्रांत संगठन मंत्री खगेन्दर भार्गव, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, ज़िलाध्यक्ष महेश तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं पूर्व कार्याध्यक्ष अनिल कासलीवाल, कार्यक्रम संयोजक मुकेश खण्डेलवाल, लतारानी चौहान, अंजु रावल, ऋषभ कुशवाह, गोविंद आहूजा, दर्शन परमार, आनंद बगड़िया, धर्मेंद्र जोशी, गोपाल पाटीदार, जितेंद्र चौहान, शशांक सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार ज़िलाध्यक्ष महेश तिवारी ने माना एवं संचालन मुकेश खण्डेलवाल ने किया।