समाज संसार

171 दंपति साथियों में 65 कैबिनेट साधार्मियों ने ली शपथ

सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य के साथ जीवन के आदर्शों एवं नैतिक दायित्वों की शपथ दिलाई

दिग. जैन सोशल ग्रुप वर्धमान का शपथ ग्रहण समारोह अपूर्व आंनद उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ
उज्जैन। दिगम्बर जैन समाज के युवाओं को जिन धर्म प्रभावना ओर वितरागी देव शास्त्र गुरु के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के उद्वेश्य से कुल 171 दंपति साथियों में से 65 कैबिनेट साधार्मियों ने शपथ ग्रहण समारोह में बड़े उत्साह उमंग और उल्लास के साथ अनुशासन एवं अपने कर्तव्यों की शपथ ग्रहण की।
वर्धमान के सचिव नमन बिलाला ने बताया कि समारोह का प्रारंभ ध्वजारोहण से इंदौर से पधारें मुख्य अतिथि विजय बड़जात्या, पं. प्रकाश छाबड़ा, अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी प्रवीण कुमार जिनेन्द्र कुमार जैन एवं तपोभूमि ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन ने किया। मंगलाचरण एवं मंगल गीत की शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दिवेश रश्मि सेठी, संदीप नेहा जैन, दीपक अर्चना जैन, नितिन अंकिता जैन, रोहित शीतल जैन, आशीष टीना जैन ने किया। तत्पश्चात अंतिम तीर्थेश वर्धमान स्वामी के चित्र का अनावरण कर मंगल कलश स्थापित किया गया एवं दीप प्रज्वलित अतिथियों द्वारा किए गए।
स्वागत नृत्य आशिता जैन, वंशिका जैन ने किया। अतिथियों का स्वागत भाषण संरक्षक संजय जैन ने किया ओर वर्धमान ग्रुप की गतिविधियों और कार्य करने की योजनाओं की जानकारी चेयरमैन पंकज रेणु जैन ने दी। जैन समाज के बालक बालिकाओं को जिन धर्म के संस्कारों से संस्कारित करने के उद्देश्य से संस्कार शिविरो की प्रेरणा यू एस ए से सॉफ्ट वेयर इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर उन्हें संस्कारित करने वाले पंडित प्रकाश छाबड़ा ने दी। अहमदाबाद से आए विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार जिनेन्द्र कुमार जैन ने वर्धमान ग्रुप द्वारा रात्रि भोजन, आलू, प्याज एवं अभक्षय भक्षण निषेद के संकल्प की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले अशोक जैन ने जैन समाज के युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में एक साथ जोड़ने और एकता के सूत्र में बांधने वाले वर्धमान ग्रुप की सराहना की उसके पश्चात् मुख्य अतिथि विजय बड़जात्या ने 65 सदस्यों को सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य के साथ जीवन के आदर्शों एवं नैतिक दायित्वों की शपथ दिलाई। नवीन अध्यक्ष पंकज नीतू जैन ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में वर्ष भर उनकी कार्यकारिणी द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। सचिव नमन ऋषिका बिलाला ने आभार व्यक्त करते हुए इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हौसला बढ़ाने वाले दंपति साथियों का, संयोजकों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सूत्र धार विक्रांत जैन व नीलू बागड़िया महावीर जैन थे। शांति पाठ कोषाध्यक्ष अविचल कासलीवाल के साथ प्रतीक चौधरी, राजेश लुहाड़िया, दिवेश सेठी, शैलेन्द्र जैन, मनोज जैन, नीरज जैन, हितेश जैन, रोहिल जैन, पिंकी आशीष, रजत सोनी ने किया। इस अवसर पर उज्जैन जैन समाज के सभी जिनालयों के ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी गण धर्मेंद्र सेठी, राहुल जैन, राजकुमार रावत, सुनिल जैन, पी सी जैन, गौरव लुहाड़िया, प्रमोद जैन, पवन कासलीवाल, रूपेंद्र सेठी, संगीता सोगानी, पूजा सोगानी, प्रवीण रावत आदि अनेक गण मान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button