समाज संसार

160 लोगों की आखों की जाँच, 32 को मोतियाबिंद निकला

मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किया जाएगा

उज्जैन। नव युवक सामाजिक परस्पर सहयोग समिति द्वारा मुरलीधर कृपा हास्पिटल, मक्सी के सहयोग से रविवार सुबह एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मक्सी रोड स्थित पंड्याखेड़ी में शीतला माता मंदिर के पास आयोजित किया गया। जिसमें 160 लोग आखों का परीक्षण करवाने पहुंचे। इनमें से 32 लोगो को मोतियाबिंद निकला है।
संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को सुबह 10 बजे हुआ। नेत्र परीक्षण के लिए 160 लोग शिविर में पहुंचे। जिनका परीक्षण मुरलीधर कृपा हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, मक्सी के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिव्यांशधर द्विवेदी और डॉ. संदीप चौधरी द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान 32 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद निकला है। जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किया जाएगा। नेत्र परीक्षण के दौरान दवाइयां भी वितरित की गई है। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावति यादव, उज्जैन नगर तहसीलदार रूपाली जैन, भाजपा नगर उपाध्यक्ष उमेश सिंह सेंगर, आनंद सिंह खींची, पार्षद पुरुषोत्तम मालवीय, माधव नगर मंडल अध्यक्ष हरीश सोलंकी, लक्की दरबार, मधु यादव, सौरभ सिंह, अतुल सिंह, सुरेंद्र मालवीय, दिनेश गोयल, श्याम बहादुर, हर्षवर्धन, उन्नति आदि मौजूद थे। शिविर का समापन दोपहर 2 बजे हुआ।

Related Articles

Back to top button