16 संस्कार हमारे जीवन के आवश्यक अंग- बालयोगी स्वामी उमेशनाथ महाराज
नागर ब्राह्मण समाज संस्कारों से परिपूर्ण समाज- श्री फिरोजिया

नव दंपति एवं बटुकों का जीवन सदैव सुखमय रहे- आचार्य अखिलेश
नागर ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह एवं यज्ञ पवित्र संस्कार भव्यता से संपन्न
उज्जैन। म.प्र. नागर ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में 11 जोड़ो का सामुहिक विवाह एवं 6 बटूको का यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य पंडित कैलाश शुक्ल, पं. संतोष नागर, डॉ.राम नागर एवं समाज के युवा आचार्यो द्वारा संपन्न हुआ।
मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केदार रावल, कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महासचिव हेमंत व्यास, महिला अध्यक्ष सोनिया मंडलोई के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में उज्जैन, इन्दौर, खंडवा, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, भोपाल के साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश और भारत के अनेक स्थानों से पधारे नागर जनों ने सहभागीता की। उज्जैन महिला शाखा अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने बताया कि परिषद द्वारा सामुहिक विवाह और यज्ञोपवीत संस्कार में सभी बटुको को और नव दंपतियों को उपहार प्रदान किए गए और प्रतिवर्ष इस प्रकार के सामूहिक संस्कार किए जाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सासंद अनिल फिरोजीया, भा.ज.पा.के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मुकेश यादव, अ.भा.सर्वब्राम्हण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, पं. जियालाल शर्मा एवं अन्य के साथ ही संपूर्ण प्रदेश की विभिन्न शाखाओं से नागर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों सदस्यों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया एवं वर-वधू ओर बटूको कों आशीर्वाद प्रदान किया। बालयोगी स्वामी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि 16 संस्कार हमारे जीवन के आवश्यक अंग हैं। वहीं नागर ब्राह्मण समाज को सांसद अनिल फिरोजिया ने संस्कारों से परिपूर्ण समाज बताया। आचार्य अखिलेश ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि नव दंपति एवं बटुकों का जीवन सदैव सुखमय रहे। नागर ब्राह्मण समाज का यह महाकुंभ, यह अभूतपूर्व ऐतिहासिक आयोजन होटल एवं रिसोर्ट गौरीशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के मुखपत्र श्री हाटकेश्वर समाचार पत्रिका के पुनः नवीन कलेवर में प्रकाशित होने पर अतिथियों द्वारा लोकार्पण भी किया गया। संचालन लव मेहता एवं डॉ. ललीत नागर ने किया एवं आभार उज्जैन शहर अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिवेदी एवं युवा शाखा अध्यक्ष अमित नागर ने व्यक्त किया।