13, 14 जनवरी को मनाएंगे जज़्बा पतंग उत्सव
सर्वश्रेष्ठ स्लोगन लिखे पतंग, सबसे आकर्षक डिजाइन वाले पतंग, सबसे आकर्षक साइज की पतंग के निर्माता को नकद पुरस्कार

उज्जैन। सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने और कलाकारों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए प्रगतिशील मुस्लिम सामाजिक संगठन जज़्बा सोशल फाउंडेशन उज्जैन इस वर्ष भी दो दिवसीय आकर्षक जज़्बा पतंग उत्सव मनाने जा रहा है।
संस्था के इंजीनियर सरफराज कुरेशी और ज़मीर उल हक ने बताया कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर यह आयोजन शफी सेठ की मल्टी की छत पर सुबह 10 से 1 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक शफीक खान और समीर उल हक ने बताया कि इसमें विभिन्न श्रेणियों में अनेक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 13 जनवरी को रात 8 बजे निर्णायक मंडल पतंग बाज़ार का निरीक्षण कर सर्वश्रेष्ठ स्लोगन लिखे पतंग निर्माता को, सबसे आकर्षक डिजाइन वाले पतंग निर्माता को, सबसे आकर्षक साइज की पतंग के निर्माता को आदि अनेक वर्गो में विजेताओं को नकद पुरस्कार देगा। मंसूर हुसैन और नईम खान ने बताया कि सामाजिक सदभाव बढ़ाने के लिए आगंतुकों को तिल गुड़ के लड्डुओं का वितरण भी किया जाएगा। फ़ैज़ जाफरी और मंसूर हुसैन ने बताया कि 14 जनवरी को पतंग प्रतियोगिता में एक ही पतंग सबसे अधिक समय तक उड़ाना, एक ही पतंग से सबसे अधिक पेंच काटना, पतंग पर प्रेरक संदेश आदि के लिए भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। हारून नागौरी और इमरान खान गोल्डन ने बताया कि इसमें एक क्विज प्रतियोगिता भी साथ में चलती रहेगी और प्रत्येक प्रश्न पर पुरस्कार दिया जाएगा। अत हर आलम अंसारी और असलम मंसूरी ने बताया कि इस मौके पर तिरंगी पतंगों का वितरण भी किया जाएगा।