धर्म-अध्यात्म
13 जनवरी को मनाएंगे शाकम्भरी “जयंती महोत्सव“
माता जी की स्थापना, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, मंगल पाठ, भजन, कन्या भोज, महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन रहेगा
उज्जैन। माँ शाकम्भरी भक्त मण्डल द्वारा 13 जनवरी को जगत जननी माता शाकम्भरी की जयंती पर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
शर्मा परिसर, देवास रोड़ पर होने वाले इस आयोजन में माता जी की स्थापना, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, मंगल पाठ, भजन, कन्या भोज, महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन रहेगा। इस अवसर पर मंगल पाठ का आयोजन भी किया जावेगा। माँ शाकम्भरी भक्त मण्डल ने सभी शाकम्भरी भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। अधिक जानकारी के लिये भक्त फोन नं. 9827237744, 9827010820, 9425332638, 9425362538, 9302114833 पर सम्पर्क कर सकते हैं।