12 जनवरी को उज्जैन कीर समाज धर्मशाला पर होगी अध्यक्ष पद को लेकर निर्णायक बैठक, लिए जाएंगे बड़े निर्णय
अध्यक्ष विवाद को समाप्त करने कीर समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं का अभिनव प्रयास
सर्वानुमति से चुना जाएगा एक अध्यक्ष, जो होगा सर्वमान्य, कलेक्टर व एसपी को भी दी जाएगी सूचना
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कीर समाज धर्मशाला में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बाद उज्जैन, इंदौर, देवास जिलों सहित अन्य क्षेत्रों में निवासरत समाज के लोगों में आपस में विवाद उत्पन्न हो रहा है, रिश्तेदारों में विवाद उत्पन्न हो रहा है। जिसकी गंभीरता को लेकर कीर समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने समाज हित में बड़ा कदम उठाते हुए अध्यक्ष के विवाद को समाप्त करने का सर्वानुमति से बड़ा निर्णय लिया गया है और उज्जैन कीर समाज धर्मशाला से दोनों अध्यक्ष के अधिकार को समाप्त करते हुए, सर्वानुमति से एक अध्यक्ष मनोनयन के लिए उज्जैन कीर समाज धर्मशाला में 12 जनवरी 2025 को कीर समाज की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के एक अध्यक्ष का मनोनयन सर्वानुमति से करेंगे और उस दिन जो अध्यक्ष बनेगा वो ही सर्वमान्य अध्यक्ष होगा।
उक्त जानकारी देते हुए उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी बनेसिंह कीर बैंक मैनेजर ने बताया कि 12 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक के लिए सभी को सूचना दी जा चुकी है और जो शेष रह गए हैं उन्हें भी सूचना दी जा रही है।
बनेसिंह ने सभी समाजजनों से आह्वान किया है कि वर्तमान में उज्जैन कीर समाज धर्मशाला में दो अध्यक्ष का विवाद चल रहा है, वहीं समाज की धर्मशाला में समाज के लोगो के साथ मारापीटी भी हुई है। इन अभी बातों को ध्यान में रखते हुए कीर समाज के सभी वरिष्ठजनों और युवाओं ने समाज हित में व्यापक निर्णय लेते हुए समाज में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करने का बड़ा निर्णय लेकर बड़ा कदम उठाया है जो सराहनीय है। हम सभी समाज जन आगे आए और 12 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में उज्जैन कीर समाज धर्मशाला पहुंचकर धर्मशाला अध्यक्ष का मनोनयन करे। 12 जनवरी को जो भी उज्जैन कीर समाज धर्मशाला का अध्यक्ष बनेगा उसे ही सर्वमान्य अध्यक्ष माना जाएगा और इसके संबंध में जिला कलेक्टर और जिला एसपी सहित पंजीयन विभाग सहित अन्य सभी जिम्मेदार विभागों को भी सूचना दी जाएगी।
बनेसिंह ने कहा कि समाज में अध्यक्ष पद को लेकर आए दिन हो रहे विवाद का निपटारा करने के लिए आगे आए सभी समाज जन बधाई के पात्र है।
बनेसिंह ने सभी समाजबंधुओ से अपील की है कि वे 12 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में उज्जैन कीर समाज धर्मशाला पहुंचे और सर्वानुमति से उज्जैन कीर समाज धर्मशाला अध्यक्ष का चयन कर समाज में चल रहे अध्यक्ष विवाद को समाप्त करें। 12 जनवरी को जो भी अध्यक्ष बनेगा वही उज्जैन कीर समाज धर्मशाला अध्यक्ष सर्वमान्य होगा।
इसके बाद भी दोनों अध्यक्ष व उनके समर्थकों में से यदि कोई भी जानबूझकर इस मीटिंग में नहीं आते है तो माना जाएगा कि उन्हें अध्यक्ष पद का जो विवाद चल रहा है वे लोग उस विवाद समाप्त नहीं करना चाहते है और बाद में वे ही बड़े दोषी कहलाएंगे। और ये माना जाएगा कि जो वर्तमान में चल रहा है वो लोग उसे सही मानते है।
मीटिंग में नहीं आने वालों की पहचान भी हो जाएगी कि कौन समाज का हित चाहता है और कौन नहीं। इसीलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उज्जैन कीर समाज धर्मशाला आकर सर्वमान्य अध्यक्ष का चयन करें और अध्यक्ष विवाद को समाप्त कर जिन भी समाज बंधुओ के साथ मारा पीटी हुई उन्हें न्याय दिलाएं।