113 लोगों की आंखों की जांच, 14 मोतियाबिंद के मरीजों के होंगे ऑपरेशन
निःशुल्क ऑपरेशन, चश्मा, दवा के साथ स्वल्पाहार, भोजन, मरीजों को लाने और छोड़ने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी
उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति उज्जैन, लायंस क्लब उज्जैन महाकाल, अमृत हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर इंगोरिया बड़नगर रोड उज्जैन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
समाजसेवी अजीत मंगलम के अनुसार राजीव नगर आगर रोड स्थित कृष्णा टेंट हाउस पर समाजसेवी सुमन केसरीमल माली के संयोजन में आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 4 के नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। वर्ष 2024-25 के प्रथम शिविर में 113 लोग की आंखों की जांच की गई। 14 मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीजों का 16 दिसंबर को अमृत हॉस्पिटल इंगोरिया पर ऑपरेशन होगा। अस्पताल द्वारा निशुल्क ऑपरेशन के साथ ही चश्मा, दवा प्रदान करते हुए स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था के साथ मरीजों को लाने और छोड़ने जाने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। कैंप स्थल से प्रातः 9 बजे अस्पताल की गाड़ी से ले जाया जाएगा। सभी मरीजों को ऑपरेशन के बाद कैंप स्थल पर छोड़ा जाएगा। शिविर में मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सहसचिव पारस कुमार जैन, कार्यालय प्रभारी अशोक कपूर, कोषाध्यक्ष पंडित संतोष शर्मा, किशोर भाटी, नरेंद्र डोडिया, संजय शुक्ला, दिलीप सोनी, अर्जुन माली, धर्मेंद्र माली, गणपत राणा, सागर माली, लायंस क्लब उज्जैन महाकाल के अध्यक्ष विजय तिवारी, राजेंद्र सिंह गिल, संजू गाडगिल आदि पदाधिकारियों ने ने सेवाएं दी। डॉक्टरों की टीम के साथ सभी सेवादारों का मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने आभार माना।