105 वर्षीय शिक्षाविद चांद ख़ां शेख का इन्तेकाल
21 मार्च को जुम्मे बाद सेम की फातिहा अमरपुरा मस्जिद उज्जैन में रखी गई है

उज्जैन। शिक्षाविद चांद ख़ां शेख का 19 मार्च को इन्तेकाल हो गया।
चांद खां शेख एडवोकेट इस्माइल शेख, युनुस शेख (बैंक अधिकारी), सरफराज शेख (बैंक अधिकारी), चिकित्सा अधिकारी जिला उज्जैन डॉ रौनक एलची के नाना हैं। 21 मार्च को जुम्मे बाद सेम की फातिहा अमरपुरा मस्जिद उज्जैन में रखी गई है। डॉ रौनक के अनुसार उपरवाले ने उन्हें तंदुरुस्त बिना किसी बीमारी के 105 साल की उम्र नवाज़ी थी, आपने 1954 में बीए एलएलबी किया और 1966 में एमए। उन्होंने शिक्षा को ही अपना कर्तव्य बना लिया। आप महाराजवाड़ा दौलतगंज में 15 साल अंग्रेजी के व्याख्याता रहे। आपने अपनी सेवाएं शिक्षा विभाग देखते हुए 30 नवंबर 1982 में हेडमास्टर के रूप में रिटायर्ड हुए।