समाज संसार

100 निराश्रित बुजुर्गों को भेंट किये 10-10 किलो गेंहू

गर्म वस्त्र भेंट किये, नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया

उज्जैन। युवा मंच सतसंग समिति द्वारा शहर के 100 निराक्षित्र बुजुर्गो को प्रति माह की तरह दस दस किलो अनाज निःशुल्क वितरित किया गया। साथ ही गर्म वस्त्र भेंट किये वहीं नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया।
समाजसेवी अजीत मंगलम के अनुसार इस दौरान प्रतिभा अग्निहोत्री की ओर से कंबल, पुरुषों को शाल वितरित किए। राजू बागरवाल की तरफ से महिलाओं को गरम स्वेटर नव वर्ष के शुभ आगमन पर वितरित किये। साथ ही मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल के जन्मदिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, नैत्र परिक्षण शिविर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर आदि रोगो की जाँच की। फिजीशियन एवं सर्जन डॉ रीमा जायसवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सागर मारोठिया, अमृत हास्पिटल रिसर्च सेंटर इंगोरिया चौपाटी उज्जैन के डा़क्टरों द्वारा निशुल्क सेवाएं दी। नेत्र परीक्षण में 78 नेत्र रोगियो कि जाँच हुई, 32 लोगों के मोतियाबिंद आपरेशन अमृत हास्पिटल इंगोरिया चौपाटी उज्जैन की तरफ से निःशुल्क कराये। साथ ही ठहरने की व्यवस्था, भोजन, दवा, चश्मा एवं लाने, ले जाने की सुविधा प्रदान की। यह आयोजन युवा मंच सतसंग समिति उज्जैन के संस्थापक गोपाल बागरवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अन्नपूर्णा मान्टेसरी स्कूल सांदीपनि नगर आगर रोड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चित्तोड़ा एवं संत संस्कार समिति के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, समाजसेवी बाबूलाल मारोठिया एडवोकेट रहे। अथितियों ने भगवान श्री राम जी के चित्र पर पुष्प माला, दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा मंच सतसंग समिति उज्जैन के प्रभारियो, लाँयन्स क्लब महाकाल के पदाधिकारीयो ने सेवाए दी। 2100 रू गेहूँ वितरण हेतु मोतीलाल चौहान ने दिए। स्वर्गीय श्याम सुन्दर रामपाल जी कि स्मृति मे सत्यम प्रिन्टिग प्रेस राम जी कि गली उज्जैन द्वारा 1100 भेट किए। मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सह सचिव पारस जैन, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, कार्यालय प्रभारी पंढरीनाथ जैन, अशोक कपूर, लायन कैलाश डागा, लायन राजेन्द्र गिल, लायन नीमाजी, महेन्द्र रामी, अशोक शर्मा, बंसीलाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, लीलाधर आडतिया, शिवनारायण जागीरदार, ओम आरोड, मोतीलाल चौहान डॉ आनंदीलाल कारपेंटर, धर्मेन्द्र जैन, गणपत राणा, बाबूलाल यादव, रुपसिह बुन्देला, राजू लश्करी, संजय शुक्ला, महेन्द्र कटियार, रामदयाल राठोड आदि का सहयोग रहा। युवा मंच महिला सतसंग समिति उज्जैन कि संयोजक गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, उपाध्यक्ष सपना सांखला, सचिव लक्ष्मी लश्करी, सहसचिव डाँ हेमलता बिलावल, मंच की समस्त महिला कार्यकारिणी बहनो ने नव वर्ष की शुभकामना एवं सेवाएं दी। आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने व्यक्त किया। साथ ही मंच, लायसं क्लब के सभी पदाधिकारीयो एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button