10 पुस्तक लिखी, मात्र 6 घंटे में 101 महिला व पुरुष नसबंदी ऑपरेशन करके रिकॉर्ड कायम किया
पूर्व सीएमएचओ डॉ आरसीपी सिसोदिया डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एम्सीलेंस सर्विस नेशनल अवार्ड से सम्मानित
![](https://kanaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/1734671275217-780x470.jpg)
उज्जैन। नई दिल्ली में आयोजित भारतीय दलित साहित्य अकादमी के समारोह में साहित्यकार एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसीपी सिसोदिया को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एम्सीलेंस सर्विस नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव एवं न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी ने बताया कि साहित्यकार डॉ. आरसीपी सिसोदिया आरडी गार्डी चिकित्सालय में सीएमएचओ एवं भाटपचलाना में बीएमओ के पद पर रहे। डॉ. सिसौदिया द्वारा 10 पुस्तकों सिसकती आग, वक्त, दास्तान दर्दे दिल, पेगामें मोहब्बत, धधकते शोले, आज का पक्षी, भटकती आत्मा, पक्षी एक डाल के, संघर्ष, आरजू लिखी गई हैं। साथ ही चिकित्सा जगत में मात्र 6 घंटे में 101 महिला व पुरुष नसबंदी ऑपरेशन करके रिकॉर्ड कायम किया। इन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी 15 वर्षों तक 82 साल की उम्र में आरडी गारडी मेडिकल कॉलेज में सीएमएचओ के पद पर रहकर कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं लगातार जारी रखी। डॉ सिसोदिया जाने माने एवं सरल हृदय चिकित्सक है। पूर्व बीएमओ भाटपचलाना के पद पर भी रहे।