10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला ‘लोकरंग फागुन के संग’ 10 मार्च से
5 से 65 वर्ष तक के सभी महिला, पुरुष, बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

उज्जैन। आकार सांस्कृतिक सामाजिक व शैक्षणिक संस्थान द्वारा 33वें वर्ष के उपलक्ष्य में फाग गीत व नृत्य की 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला ‘लोकरंग फागुन के संग’ का आयोजन 10 मार्च से 20 मार्च तक किया जाएगा। जिसमें 5 से 65 वर्ष तक के सभी महिला, पुरुष, बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसमें मालवी, राजस्थानी, बुंदेली, ब्रज, मराठी व गढ़वाली लोकगीतों व नृत्यों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। कार्यशाला का भव्य समापन 20 मार्च को प्रस्तुति के साथ किया जाएगा। संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से आयोजित इस फाग उत्सव कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्था निदेशक पंडित हरिहरेश्वर पोद्दार ने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 22, स्वाति विहार बायपास इंदौर रोड पर शाम 4 से 7 तक प्रशिक्षण के दौरान सीधे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं व मोबाइल नं 9425092834 पर संपर्क कर सकते हैं।