खेल-खिलाडी

10 किलोमीटर साइकिलिंग की, हर मंगलवार को चलाएंगे साइकिल

फिट इंडिया साइकलिंग मंगलवार’ का शुभारंभ

उज्जैन। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 17 दिसंबर को नई दिल्ली में ’फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ पहल को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उज्जैन में भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) देशवाली समाज अखाड़ा केंद्र के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला खेलकूद अधिकारी ओ.पी. हरोड़ थे। अध्यक्षता देशवाली समाज अखाड़े के संचालक लीलाधर जादव के द्वारा की गई। उज्जैन के कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन उज्जैन के सचिव डॉ निर्दोष निर्भय, अध्यक्ष गोपाल महाकाल, कोषाध्यक्ष मिलन गुप्ता एवं सोसाइटी ऑफ ग्लोबल साइकिल के उत्कर्ष सिंह सेंगर अपने संस्था के साथियो व उज्जैन शहर के जागरूक साइकिलिस्ट द्वारा 10 किलोमीटर साइकिलिंग की गई जो की टावर चौराहा उज्जैन से प्रारम्भ होकर कोठी पैलेस कलेक्टर कार्यालय से होकर वापस टावर तक आई। इस कार्यक्रम में उज्जैन के शीर्ष एथलीट शामिल हुए जिनमें उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं स्थानीय फिटनेस उत्साही और खेल प्रेमी शामिल थे। कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजोरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 100 खिलाडी और खेल प्रेमियों ने भाग लिया।
कुश्ती प्रशिक्षक गौरव आर्य ने बताया कि 17 दिसंबर को पूरे भारत में 1000 से अधिक स्थानों पर यह फिट इंडिया साइकिलिंग का शुभारंभ भारत सरकार के खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया द्वारा किया गया। अब यह कार्यक्रम निरंतर हर मंगलवार को जारी रहेगा। जिससे कि हर व्यक्ति अपने आप को फिट रख सके और रोजाना 30 मिनट अपने लिए निकाल सके एवं अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए। हरीश राजोरा के अनुसार यह कार्यक्रम हर मंगलवार को होगा और इसके ऊपर साईं के द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। सीनियर एथलेटिक्स प्रशिक्षक अनिल निकम के द्वारा सभी खिलाड़ियों को फिट इंडिया साइकलिंग की शपथ दिलाई गई एवं मंच का संचालन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में फिट इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ एक आंदोलन के रूप में किया गया था। यह आंदोलन समग्र रूप से स्वास्थ्य पहलू खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। भारतीय खेल प्राधिकरण के कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजोरा ने सभी का आभार जताया एवं सभी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया यह जानकारी यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के जयंत तैलंग द्वारा देते हुए बताया कि रेली के समापन पर सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया के स्मृति चिन्ह दिए गए और अंत में स्वल्पाहार रखा गया।

Related Articles

Back to top button