1 जनवरी 2025 को मां चामुंडा को अर्पित करेंगे छप्पन भोग
श्री छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के स्थापना दिवस पर 51000 शुद्ध घी से बने बेसन के लड्डू का होगा वितरण
उज्जैन। 1 जनवरी 2025 बुधवार को मां चामुंडा का भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगा कर 51000 शुद्ध घी से बने बेसन के लड्डू का वितरण किया जाएगा।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष में भक्त समिति के द्वारा समिति के संयोजक पं. शरद चौबे एवं पं. सुनील चौबे के सानिध्य में प्रतिवर्ष 1 जनवरी को समिति का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ में भक्त समिति के सहयोग से स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत मंदिर में आकर्षित विद्युत सज्जा कर फूलों एवं रेशमी वस्त्रों से संपूर्ण मंदिर को सजाया जाएगा। प्रातः अभिषेक पूजन कर भव्य श्रृंगार किया जाएगा एवं भव्य छप्पन भोग लगा कर 51000 शुद्ध घी से निर्मित बेसन के लड्डू का भोग सुबह 7 बजे से निरंतर रात्रि 12 बजे तक चलता रहेगा, शाम को सांध्य में महाआरती की जाएगी। यह कार्यक्रम को सफल बनाने एवं लड्डू प्रसादी ग्रहण करने के लिए वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश नाहटा, धीरेन्द्र नाहटा, राजेंद्र शाह, रमेश तेमनिया, पं. निखिल चौबे, पं. वेदांत चौबे, वरुण पंड्या, पंकज सूर्यवंशी, अंकित मिश्रा, संदीप परमार, शैलेन्द्र द्रोणावत, कमल ठाकुर, देवेंद्र दाभाड़े, प्रकाश सिंह तोमर, विनोद कश्यप, बंटू यादव, सुनील नागर, ऋषि पटेरिया, अश्विन नरूला, महेंद्र सेन, श्रीकांत वर्मा, किशोर मुलानी, सौरभ भाटिया, विजय खत्री, अक्षत यादव एवं सभी सदस्यों द्वार आयोजन को सफल बनाने की अपील की।