हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव मनाया स्वच्छता के संग
छात्राओं ने साफ-सफाई कर चारों ओर बिखरा कचरा एकत्र कर निस्तारित किया

उज्जैन। “स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग“ अभियान के तहत शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। एनएसएस और एनसीसी की स्वयंसेवक छात्राओं ने प्रभारी मीरा यादव एवं मधुबाला राठौर के सानिध्य में महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की और चारों ओर बिखरा कचरा एकत्र कर निस्तारित किया।
स्वच्छता अभियान के उपरांत प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता के मार्गदर्शन में स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर सभी छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने तिरंगे के साथ सेल्फी खिंचवाई तथा क्यूआर कोड स्कैन कर प्रमाणपत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कविता जैन मंगलम ने जानकारी दी कि “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता“ अभियान के तहत 11 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रतिदिन छात्राओं और स्टाफ सदस्यों के पंजीयन के साथ विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसमें तिरंगा राखी प्रतियोगिता, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता तथा तिरंगा रैली का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजय भार्गव, डॉ. मनीष परमार, डॉ. आनंद सिंदल, डॉ. अंजना जायसवाल, डॉ. रूपा भावसार, इंदु बंसल, भावना नागर सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।