सिंधु मेला चेटीचंड महोत्सव में झूलेलाल के भजनों पर झूमा सिंधु जागृत समाज
भगवान अमरनाथ का ज्योतिर्लिंग, भगवान झूलेलाल का समुद्र में से प्रकट होना रहे आकर्षण का केंद्र, सिंधी व्यंजन ने मेले में चार चांद लगा दिए

उज्जैन। सिंधु जागृत समाज द्वारा सिंधु मेले के मुख्य संयोजक महेश परियानी एवं संतोष लालवानी के नेतृत्व में चेटीचंड महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विश्व प्रसिद्ध गायिका मंजूश्री आसुदानी एवं अरूधन बत्रा द्वारा भगवान झूलेलाल के भजन सुमधुर आवाज में सुनाए, हजारों समाजजन नृत्याराधना करने को विवश हो गए।
संचालन सहसंयोजक गोपाल बलवानी एवं हर्षिता धनवानी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव सहित कई गणमान्य नागरिक एवं हजारों समाज जन मौजूद थे। सिंधु मेला का मुख्य आकर्षण भगवान अमरनाथ का ज्योतिर्लिंग एवं भगवान झूलेलाल का समुद्र में से प्रकट होना एवं कई प्रकार के सिंधी व्यंजन ने मेले में चार चांद लगा दिए। अध्यक्षता अध्यक्ष प्रताप रोहङा ने की। मेले की विस्तृत जानकारी सचिव महेश गंगवानी ने दी। कलाकारों का परिचय संरक्षक रमेश सामदानी ने दिया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर दौलत खेमचंदानी, डॉ सुनील खत्री, रूप पमनानी, वासुदेव केसवानी, रमेश गजरानी, किशन भाटिया, दिलीप धनवानी, कमल सहलानी, किशोर मुलानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवानी, पवन खुबाणी, कपिल बसानी, पुष्पा कोटवानी, दीपक रिंकू बेलानी, नीलम खत्री, डॉ मीना वाधवानी, भाविका परियानी, गोपी राजवानी सहित सैकड़ो पदाधिकारी ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किया। चिंतामन रोड स्थित होटल अथर्व में आयोजित कार्यक्रम के अंत में भगवान झूलेलाली की प्रसादी का सेवाकार्य पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत एवं पूज्य इंदिरा नगर पंचायत के समाजसेवियों द्वारा किया गया। अंत में आभार अजय रोहरा ने माना।