भगवान शिव की पूजन, अर्चन, रुद्रअभिषेक से हुई हर घर बिल्व पत्र अभियान की शुरुआत
उज्जैन नगर में घर घर 27001 बिल्व पत्र पौधे करेंगे वितरण

उज्जैन। ओंकारलाल खण्डेलवाल पारमार्थिक न्यास सांवेर द्वारा सम्पूर्ण उज्जैन नगर में घर घर 27001 पौधे वितरण की शुरुआत 8 अगस्त शुक्रवार को भगवान शिव की पूजन, अर्चन, रुद्रअभिषेक कर की गई।
बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका को बिल्व वृक्षों से आच्छादित करने के प्रकल्प के लिए अनाज तिलहन व्यवसायी संघ द्वारा 2023 में गुरुदेव प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से 61000 पौधे घर घर वितरण किए गए थे। विगत वर्ष पाँच हजार पौधे वितरित किए गए थे। इस वर्ष इस प्रकल्प को पूर्ण करने हेतु समाजसेवी नारायण यादव एवं मोहन मारु जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी इंदौर की उपस्थिति में भगवान शिव का पूजन अर्चन किया गया। बिल्व पत्र वितरण कार्य में वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति, पर्यावरण प्रेमी परिवार उज्जैन एवं अन्य संस्था एवं समाज जन सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।