धर्म-अध्यात्म
श्री लक्ष्मी नृसिंह भगवान का प्राकट्य उत्सव
प्रभु श्री तिरूपतिधाम दिव्य देश में परंपरानुसार 11 मई को श्री लक्ष्मी नृसिंह भगवान का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा

उज्जैन। तिरूपतिधाम बड़नगर रोड़ हनुमान बाग के सामने स्थित प्रभु श्री तिरूपतिधाम दिव्य देश में परंपरानुसार 11 मई को श्री लक्ष्मी नृसिंह भगवान का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा।
नृसिंह भगवान का महाभिषेक किया जाएगा वहीं संध्या 7 बजे महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जगद्गुरू रामानुज संप्रदाय के श्री श्रीकांताचार्य महाराज अध्यक्ष एवं समस्त न्यास के ट्रस्टियों ने अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने का अनुरोध किया है।



