श्री झूलेलाल वरुण देवता अखंड ज्योति मंदिर, सिंधी समाज ने की तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में उज्जैन में निकली तिरंगा यात्रा

उज्जैन। पाकिस्तान के खिलाफ युध्द में विजयश्री के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में उज्जैन में निकली तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन श्री झूलेलाल वरुण देवता अखंड ज्योति मंदिर गीता कॉलोनी द्वारा किया गया।
अध्यक्ष मोहन वासवानी, महासचिव चंदीराम जेठवानी, किशन देवनानी, दीपक बेलानी, चेतन वासवानी, राजेश नाथानी, हरीश आडवाणी, प्रदीप आसमानी, राजकुमार परसवानी, नारायण देवनानी, जयकिशन राजवानी, पवन खुबानी, सुंदर लालवानी, महेश गंगवानी, रमेश गजरानी, वासु केसवानी सहित समस्त सिंधी समाज ने मिलकर तिरंगा झंडा फहराते हुए तिरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इसी तरह फ्रीगंज टॉवर चौक पर भी महेश परियानी, गोपाल बलवानी, प्रताप रोहरा, नरेश धनवानी, लोकेश आडवाणी, जितेंद्र कृपलानी, रमेश गजरानी, महेश गंगवानी, कपिल बासानी, वेदप्रकाश आडवाणी, दीपक बेलानी, दौलत खेमचंदानी, दीपक रजवानी, वासु केसवानी सहित समस्त सिंधी समाज उज्जैन द्वारा तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।



