धर्म-अध्यात्म

श्रावण मास में पूरे महीने कावड़ यात्रियों, श्रध्दालुओं को कराया भोजन

निःशुल्क भोजन प्रसादी वितरण कार्यक्रम के समापन पर सेवा देने वालों का किया सम्मान

उज्जैन। मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा श्रावण मास में कावड़ यात्रियों, श्रद्धालुओं के लिए चलाये गये निःशुल्क भोजन प्रसादी वितरण कार्यक्रम का समापन हुआ।
मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा सावन के पावन महीने में कावड़ यात्रियों श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन प्रसादी वितरण का यह लगातार पांचवा वर्ष रहा। इस वर्ष दो हिंदूवादी संगठन हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के पदाधिकारियों द्वारा भी पूरा सहयोग दिया गया। मप्र युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष हिंदू टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह चौहान, निःशुल्क भोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार झांझोट ने बताया कि हमारे द्वारा संकल्प लिया गया था कि महाकाल मंदिर पधारने वाले कावड़ यात्री श्रद्धालुओं को पूरे सावन महीने निरंतर निशुल्क भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी। महाकाल के भक्तों के लिए मस्त बालवीर हनुमान मंदिर हरसिद्धि की पाल पर मंदिर के मुख्य पुजारी हरि दुबे व संजय उपाध्याय की मौजूदगी  प्रतिदिन सुबह 11 बजे से निःशुल्क भोजन प्रसादी वितरित कार्यक्रम जारी रहा। रोजाना श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग भोजन की व्यवस्था की गई। रोज सुबह श्रद्धालुओं के लिए विशेष चाय, पोहा परोसा गया और दोपहर में भोजन प्रसादी वितरित की गई। भोजन वितरण समापन अवसर पर मुख्य रूप से मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल व मप्र कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहनवाज उदित शेख, छन्नू भैया रावले ठाकुर झिरनिया, मंगलनाथ मंदिर के महाप्रबंधक गुरुजी पाठकजी, दिल्लु पहलवान, क्षत्रिय महासभा की महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह परिहार व क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर सिंह  पवार, भाजपा नगर उपाध्यक्ष आनंद खिच्ची, कमलेश बैरवा, पूर्व महाराजवाड़ा मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, महाराज वाड़ा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंदल भाजपा, समाजसेवी प्रेम सिंदल, सोनू बिजोरिया, कमल राठौर मौजूद रहे।
निःशुल्क भंडारे में सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह भदोरिया व प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर द्वारा सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं में निःशुल्क भोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार झांझोट, गौ रक्षा न्यास के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरि माली, प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश कुमावत, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के प्रदेश अध्यक्ष मुरली निगम, भरत बड़वाया, पप्पू नाथ मकवाना, गोकुल सिंह दरबार, पप्पू भैया, कमल राठौर, दीपशिखा राजपूत, विश्वास सिंह चौहान, शरद सिंह चौहान, रणवीर सिंह चौहान, डिंपल राजपूत का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया।
व्यापारी प्रकोष्ठ का हुआ गठन
इस दौरान नवनिर्वाचित व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार ने अपनी टीम का गठन किया। जिनमें उपाध्यक्ष नरेंद्र रेनीवाल, संरक्षक रविजी, कोषाध्यक्ष कालूराम राठौर, सचिव राजू आनन्द, उपसचिव राहुल जायसवाल, सदस्य मनदीप आनंद, सदस्य, रामवतार आनन्द को नियुक्ति पत्र सौंप कर जिम्मेदारी दी गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times