विभाजन विभीषिका पर 14 अगस्त को होगा व्याख्यान
जिन्होंने यातनाएं सही उनके संस्मरण नई पीढ़ी को सुनाएंगे

उज्जैन। सिन्धू प्रवाह अकादमी एवं राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति पर व्याख्यान 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे सिंधी धर्मशाला, सिंधी कॉलोनी में बल्लु चौईथाणी वरिष्ठ साहित्यकार व कवि भोपाल, राकेश शेवाणी सिन्धी साहित्यकार भोपाल एवं चिमनदास लखाणी वरिष्ठ शिक्षाविद् उज्जैन के आतिथ्य में आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार परसवानी ने बताया कि देश का विभाजन न सिर्फ जमीनों का बंटवारा था अपितु साथ में मानवता और संस्कृति का महाविनाश भी था। आज 78 साल बाद भी जो लोग विस्थापित हुए हैं वे उस दंश को भूल नहीं पाते, हमारे पूर्वजों ने अपनी धर्म, संस्कृति और परिवार के खातिर कितना बड़ा त्याग किया यह आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए अकादमी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जिसमें उस कठिन समय में जिन लोगों ने यातनाएं सही है उनके संस्मरण के माध्यम से नई पीढ़ी को रूबरू कराया जाएगा। अकादमी के समस्त पदाधिकारी ने सिंधी समाज के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।