कॉर्पोरेट

वित्तीय जागरूकता ही सशक्त समाज की आधारशिला : धीरज सोनी

शंकरपुर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

उज्जैन। माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क द्वारा शंकरपुर में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लोगों को वित्तीय विषयों पर जागरूक बनाना और आत्मनिर्भर बनाना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क के रीजनल हेड धीरज सोनी ने किया। उन्होंने कहा, “वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन की आधारशिला है। यह कार्यक्रम लोगों को उनके वित्तीय निर्णयों में समर्थ बनाएगा और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देगा।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि देवास जिले में 38 माइक्रो फाइनेंस कंपनियाँ कार्यरत हैं जो सभी आरबीआई द्वारा विनियमित हैं।
इस अवसर पर आरबीएल फिनसर्व के हेड वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि, “यदि किसी ग्राहक को सेवा से संबंधित कोई शिकायत हो तो वह लोन कार्ड में दिए गए ‘ग्राहक शिकायत निवारण नंबर’ या माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हम पारदर्शिता और ग्राहक संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम में वित्तीय शिक्षा के पाँच प्रमुख बिंदु बचत एवं निवेश के सही विकल्प, ऋण प्रबंधन और सावधानी, बजट बनाना और खर्च पर नियंत्रण, बीमा योजनाओं की जानकारी, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य जाह्नवी सत्यनारायण राठौर थीं। अन्य प्रमुख अतिथियों में संतोष सिंह साइबर एवं वित्तीय साक्षरता प्रभारी, राजेन्द्र ठाकुर और सपना लांबा एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। सभी ने अपने वक्तव्यों में वित्तीय साक्षरता को समय की आवश्यकता बताया और विशेषकर महिलाओं से अपील की कि वे सोच-समझकर ऋण लें और समय पर पुनर्भुगतान करें। यह कार्यक्रम सस्वस्ति माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफसी-एमएफआई के लिए राष्ट्रीय स्तर का स्व-नियामक संगठन माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क ने भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया है, जिससे समाज के हर वर्ग तक सही वित्तीय जानकारी पहुँच सके और अनधिकृत संस्थाओं द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times