लक्ष्य और लय शर्मा कराटे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित
लय शर्मा का राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुआ चयन, लाठी प्रतियोगिता में दोनों भाईयों ने जीता रजत पदक

उज्जैन। लय शर्मा और लक्ष्य शर्मा को बॉक्सिंग और कराटे स्कूल गेम्स में दोहरी सफलता मिली। हाल ही में हुई प्रतियोगिताओं को जीतकर लय शर्मा बॉक्सिंग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए साथ ही लक्ष्य शर्मा के साथ कराटे में संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए।
सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी और कराटे कोच ज्वलंत शर्मा के सुपुत्र लय शर्मा और लक्ष्य शर्मा की उपलब्धि पर विद्यालय के मैनेजर फादर जेकब, प्रिंसिपल सिस्टर विनीता सहित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बधाई दी और उन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्वलंत शर्मा ने बताया कि हाल ही में हुई राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिताओं में भी दोनों भाइयों ने रजत पदक प्राप्त किया।