KT खबर
सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, मुँह के कैंसर की स्क्रीनिंग का प्रथम चरण प्रारंभ
आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज एवं उज्जैन कैंसर सेंटर द्वारा पलवा ग्रामीण प्रकल्प के सहयोग से प्रारंभ हुआ

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकिता पोरवाल बनीं कार्यक्रम की प्रेरणास्रोत
उज्जैन। आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज एवं उज्जैन कैंसर सेंटर द्वारा पलवा ग्रामीण प्रकल्प के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के साथ साथ अब स्तन कैंसर एवं मुँह के कैंसर की स्क्रीनिंग हेतु जनजागरूकता और परीक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पलवा से शुरू किया गया।
इस महत्त्वपूर्ण पहल का शुभारंभ करने के लिए फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकिता पोरवाल उपस्थित रही, जिन्होंने इस अभियान की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महिलाओं को प्रेरित किया कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और नियमित जांच कराएं।
निकिता पोरवाल ने अपने संबोधन में कहा, “स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज की नींव रखती है। सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा रोग है जिसे समय रहते पहचाना और रोका जा सकता है, बस जरूरत है जागरूकता और साहस की। मैं सभी बहनों से अनुरोध करती हूँ कि वे आगे आएं और इस निशुल्क सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ उठाएं।”
डॉ कल्पना महाडिक ने पलवा मे शुरू होने वाले स्क्रीनिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं से अनुरोध किया की वे बड़ी संख्या मे इस स्क्रीनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बने और स्वस्थ्य जीवन की और कदम रखें। इसके साथ साथ आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक जैसे डॉ कीर्ति देशपांडे, डॉ सौरभ करनावट, डॉ राजश्री मुखिया, डॉ सुमीर वर्मा ने भी लोगों को कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मिस निकिता पोरवाल का अभिनंदन चंदरबाई मेहता (सरपंच पलवा), शिवानी कुंवर (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), कृष्णा बाई सूर्यवंशी (जनपद उपाध्यक्ष, महिदपुर), मीना झा (सीइओ, जनपद, महिदपुर), कैलाश बाई शर्मा (पंच, पलवा), नर्मदा बाई शर्मा (पंच, पलवा), लीला बाई परमार (पंच, पलवा), पुष्पा व्यास (आँगन वाड़ी कार्यकर्ता) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्नेहल महाडिक ने किया एवं मिस निकिता पोरवाल का सत्कार डॉ ऐश्वर्या महाडिक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के तहत पलवा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए निशुल्क सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर एवं मुँह के कैंसर की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें प्रारंभिक जांच, परामर्श और आवश्यकतानुसार उपचार की सुविधा प्रदान की गई। यह अभियान ग्रामीण महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और उनकी समय पर चिकित्सा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व कदम है। आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज और पलवा ग्रामीण प्रकल्प की यह साझेदारी उज्जैन जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मिसाल पेश कर रही है। कॉलेज के मेडिकल डायरेक्टर डॉ वी के महाडिक एवं उज्जैन कैंसर सेंटर के प्रमुख डॉक्टरों ने इस अवसर पर बताया कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से साठ गाँवों में आगे बढ़ाया जाएगा। यह पहल न सिर्फ चिकित्सा सेवा है, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है- महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में।



