खेल-खिलाडी
राज्य स्तरीय इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उज्जैन ने जीती 2 टीम चैंपियनशिप
महिला वर्ग में जीता फर्स्ट रनर अप का खिताब, सब जूनियर टीम चैंपियनशिप सेकंड पर उज्जैन ने सिध्द किया अपना अधिकार

उज्जैन। मध्यप्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रतलाम जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर महिला एवं पुरुष का आयोजन विधायक सभागृह बड़बड़ हनुमान मंदिर में 11 व 12 मई को किया गया। जिसमें उज्जैन ने 2 टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव, ऊर्जावान सचिव कमल नंदवाना द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि लगातार दो दिवस तक चली प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से करीब 256 खिलाड़ियों ने सहभगीता की। महिला वर्ग में फर्स्ट रनर अप का खीताब उज्जैन ने अपने नाम किया। दूसरी सब जूनियर टीम चैंपियनशिप सेकंड पर उज्जैन ने अपना अधिकार सिद्ध किया। महिला वर्ग में शिवानी नागवंशी (गोल्ड मेडल), अक्षिता श्रीवास्तव (गोल्ड मेडल), अनुष्का राठौर (सिल्वर मेडल), मुस्कान राठौर (ब्राउंस मेडल) प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में सावन लोट (गोल्ड मेडल), मोहम्मद शोएब खान (गोल्ड मेडल), मोहम्मद साद मिर्जा (ब्राउंस मेडल) यशवंत दायमा (सिल्वर मेडल), आदित्य नारायण पांडे (ब्राउंस मेडल) प्राप्त कर उज्जैन का नाम प्रदेश में गौरवांवित किया। स्वर्णिम अवसर पर संस्था प्रमुख बलराम यादव, शोएब कुरैशी, आनंद सोलंकी, अनिल चावंड, अभिषेक सिंह राठौर, अरविंद शुक्ला, अजय जाधव, परवेज मोहम्मद, उमेश पवार, सज्जाद हुसैन, लखन पोरवाल, विकास जादौन, मयंक जोशी आदि द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं बधाइयां दी गई।